Tarun Tejpal को Supreme Court से लगा झटका, Goa Court में चलता रहेगा केस का ट्रायल |वनइंडिया हिंदी

2019-08-19 111

The trial against Tehelka founder Tarun Tejpal, will not be cancelled, the Supreme Court said today, noting that the charges against the senior journalist were serious and "an assault on the privacy of the victim."


यौन शौषण मामले में घिरे तहलका पत्रिका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.. कोर्ट ने तेजपाल की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने निचली कोर्ट में तय हुए बलात्कार के आरोप खारिज करने की मांग की थी... कोर्ट ने साफ किया है कि उनके ऊपर यौन शोषण का केस चलता रहेगा... कोर्ट ने निचली अदालत को 6 महीने में ट्रायल पूरा करने को भी कहा है.. साथ ही कोर्ट ने कहा कि आरोप गंभीर श्रेणी के हैं. ये पीडिता की निजता पर हमला है...

#TarunTejpal #SupremeCourt #assault #oneindiahindi

Videos similaires